भोपाल। करणी सेना परिवार द्वारा रविवार को आभा विद्या निकेतन स्कूल, सेमरा अशोक गार्डन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 21 दिसंबर के जन क्रांति आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा स्तर पर संरचना विस्तार हेतु नरेला विधानसभा के पदाधिकारियों की नई नियुक्ति भी की गई।
बैठक में जिला, तहसील व महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने 21 दिसंबर को होने वाले जन आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
🟦 नरेला विधानसभा के नव-नियुक्त पदाधिकारी
1. शैलेन्द्र सिंह राजपूत — जिला उपाध्यक्ष, भोपाल
2. सौरभ सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा अध्यक्ष
3. निशांत सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा उपाध्यक्ष
4. मयंक सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा मंत्री
5. शिवम सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा महामंत्री
6. आर्यन सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा संगठन मंत्री
7. आनंद सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा सलाहकार मंत्री
8. विकास सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा प्रभारी
9. मोहित सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा सचिव
10. धर्मेंद्र सिंह राजपूत — नरेला विधानसभा अध्यक्ष
11. विकास सिंह ठाकुर (छोटे ठाकुर) — कार्यकारणी उपाध्यक्ष
12. सुरेंद्र सिंह तोमर — नरेला विधानसभा महामंत्री
बैठक में विशेष उपस्थिति
अजीत सिंह जी, योगेंद्र सिंह देवड़ा जी, हरिओम सिंह जी, वीरेंद्र तोमर,शैलेन्द्र सिंह जी, हुक्मपाल सिंह जी, अनुराग सिंह जी, बृजेंद्र सिंह सिकरवार जी,
साथ ही करणी सेना परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन सिंह राजपूत जी भी उपस्थित रहे।
फोकस – 21 दिसंबर जन क्रांति आंदोलन
बैठक का प्रमुख उद्देश्य आगामी 21 दिसंबर के विशाल आंदोलन की रणनीति तय करना रहा।
पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि यह आंदोलन अन्याय के खिलाफ जन जागृति का प्रतीक बनेगा।
समापन
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती और सामाजिक न्याय हेतु संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483

.jpeg)
