शाजापुर में भगवान चित्रगुप्त जी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह भव्य और श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न
शाजापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाजापुर द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी की प्राण-प्रतिष्ठा नवीन मंदिर में अत्यंत भव्य, गरिमामयी और श्रद्धापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय इस आयोजन में शोभायात्रा, प्रतिभा सम्मान, भंडारा और विविध धार्मिक–सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे जिले में उत्साह और आस्था का वातावरण बना दिया।
भोपाल से प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव ‘नीलू’, प्रदेश महामंत्री बृजेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव का संबोधन
अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री सुनील श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा का सुंदर व विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा—
“हर समाज को संगठित करने का प्रयास करें, क्योंकि जब समाज संगठित होगा तभी राष्ट्र सशक्त और संगठित बनेगा।”
उन्होंने चित्रांश समाज से आह्वान किया कि वे पूजा–अर्चना, सेवा, संस्कार और समाजहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएँ तथा सनातन धर्म की मजबूती के लिए हमेशा सजग रहें।
पदाधिकारियों ने समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने पर दिया जोर
राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव ‘नीलू’ ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी से तन–मन–धन से सहयोग का आग्रह किया।
प्रदेश महामंत्री बृजेश श्रीवास्तव ने शाजापुर टीम को भव्य आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की जागरूकता, एकता और सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा देते हैं।
गणमान्य अतिथियों ने साझा किए विचार
इस अवसर पर मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, जी.एम. जौहरी, राजेश नारायण श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना (राजगढ़ जिला अध्यक्ष), पार्षद मोनू सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने प्रेरणादायी विचार रखे और समाज के उत्थान की दिशा में सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।
उत्कृष्ट संचालन और टीम की सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम का संचालन युवा दीपक सक्सेना ने अत्यंत कुशलता, ऊर्जा और समर्पण के साथ किया। आयोजन की सफलता में श्री सोम श्रीवास्तव, महिला यूनिट और पूरी टीम का विशेष योगदान रहा, जिसकी उपस्थित जनों ने सराहना की।
समापन: समाज की संगठित शक्ति का संदेश
यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का उत्सव नहीं रहा, बल्कि चित्रांश समाज की एकता, जागरूकता और सामूहिक संकल्प का प्रभावी संदेश पूरे प्रदेश में प्रसारित कर गया। तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया कि संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र का आधार बनता है।

.jpeg)

.jpeg)