श्योपुर, भारत सरकार से सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन आत्मा अंतर्गत वर्ष 2021-22 के राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं राज्य स्तरीय सर्वोत्तम आत्मा जिला पुरस्कार की प्रविृष्टिया आमंत्रित की गई है।
परियोजना संचालक आत्मा श्री पी गुजरे ने बताया कि पुरस्कार हेतु कृषको द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर उपरोक्त पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 नियत की गई है। उन्होने कहा कि कृषक भी अपने विकासखण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकतें है।

