कटनी - महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा पूर्व पार्षद एडवोकेट मनोज गुप्ता के साथ बुधवार शाम रामजानकी वार्ड स्थित पवनपुरी कॉलोनी पहुंचकर क्षेत्रीय रहवासियों के साथ कॉलोनी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके पूर्व क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का पुष्प मालाओं से स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई।
निरीक्षण के दौरान पवनपुरी कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा कॉलोनी में पानी भराव की समस्या के निराकरण हेतु रोड एवं नाली निर्माण की मांग किये जानें पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा उपस्थित क्षेत्रीय उपयंत्री जे.पी.बघेल से कॉलोनी के संबंध में जानकारी चाही गई। उपयंत्री श्री बघेल द्वारा बताया गया कि कॉलोनी अवैध होने के कारण विकास कार्य कराने में परेशानियों हो रही है। जिसपर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा कॉलोनी के वैधीकरण की प्रक्रिया में नियमानुसार उक्त कॉलोनी का नाम जोड़ते हुए अग्रिम कार्यवाही करनें के निर्देश प्रदान किए गए।
क्षेत्रीय नागरिकों के साथ एस.बी.एन स्कूल एवं सिद्धार्थ बाल निकेतन गली, तुलसी गार्डन मार्ग का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ बाल निकेतन गली के नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जे.सी.बी के माध्यम से कच्ची नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था किये जानें, तुलसी गार्डन पहुंच मार्ग में डस्ट डलवाकर आवागमन दुरुस्त करने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनें तथा आवश्यकतानुसार पोलों में प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री पुरुषोत्तम गौतम, वेद प्रकाश त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, शुभम पटेल, राजेश केवट, राजेन्द्र पांडेय सहित स्थानीय मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही।