विदिशा - प्रत्येक मंगलवार को आमजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के स्थल में परिवर्तन किया गया है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार के स्थान पर नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय विदिशा (न्यू कम्पोजिट भवन) के भू-तल पर स्थित हॉल कक्ष क्रमांक 161 में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पूर्वा दिवस अनुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को जारी आदेश के अनुसार नवीन स्थल न्यू कम्पोजिट भवन के भू-तल पर स्थित हॉल कक्ष क्रमांक 161 में उपस्थित होकर विभाग से संबंधित आमजनों की प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

