प्रभार जिला सीहोर में समीक्षा बैठक में दिए निर्देश।
सीहोर/भोपाल: सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर समय सीमा में विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने पिछले 2 साल में सीहोर जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में विलंब करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनहित से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लक्ष्य है कि प्रत्येक नगरीय निकाय में एक गीता भवन बने, इसके लिए तुरंत जमीन चिन्हित कर कार्य जल्द से जल्द शुरू कराएं और शहीद स्मारक के लिए जमीन चिन्हित कर 2 माह के अंदर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने संदीपनी स्कूल के विकास कार्यों में आ रही रुकावटों को दूर कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए, ताकि आगामी सत्र में बच्चों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिले में कुपोषित बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सीहोर जिला जन सेवा के मामले में हमेशा अग्रणी रहा है।

.jpeg)