मुख्यमंत्री जी के पास बाढ़ प्रभावित बुजुर्ग महिलाओं ने पहुंचकर संवाद किया और बाढ़ से हुए नुकसान व अपनी व्यथा से अवगत कराया। इसके उपरांत रोती बिलखती बुजुर्ग महिलाओं को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गले से लगाकर कहा कि में हूं ना चिंता की कोई बात नहीं है। दो तीन दिन में सब ठीक हो जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नाना के बाग क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों का ढांढस बंधाते हुए कहा कि पानी उतर जाने के बाद बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को आश्वस्त कराया कि चिंता की बात नहीं है जल्द ही सभी को हर संभव मदद दी जाएगी।
इस दौरान बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, डॉ राकेश जादौन के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।