खरगोन- नवीन कलेक्टर भवन में फ़ोटो कॉपी मशीन स्थापित करने के
लिए एक कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल ने बताया कि कलेक्टर
भवन के लिए निविदाकार से निविदा स्वीकृत की जाएगी। यहां एक कक्ष क्रमांक 5 दिया
जाएगा। जिसका न्यूनतम मासिक किराया 1750 रुपये निर्धारित किया गया है। भविष्य में
किराया वृद्धि की जा सकती है। सीलबंद निविदा 13 सितंबर दोपहर 1 बजे तक नाजिर
शाखा कक्ष क्रमांक 117 में प्रस्तुत की जा सकती है।