कटनी - नगर पालिक निगम कटनी द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय रखने हेतु रोजाना किये जा रहे प्रयासों के तहत विगत रात्रि स्टेशन रोड से मिशन चौक, गोल बाजार, झंडा बाजार, विश्वकर्मा पार्क के पास सहित नगर के अन्य स्थलों में सफाई का कार्य कराया गया।
मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बस स्टैंड परिसर, यात्री प्रतीक्षालय, आदर्श कॉलोनी, मिशन चौक, सुभाष चौक, झंडा बाजार, नई बस्ती, कुंदन दास स्कूल गली, बरगवां मेन रोड, ओव्हर ब्रिज के नीचे, वार्ड क्र. 15 मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 17 दुर्गा चौक पहुंच मार्ग, वार्ड क्र. 20 मेन रोड, वार्ड क्र. 32 पांडेय मोहल्ला और कृष्णा मंदिर बस्ती की सफाई, कचहरी स्थित एस.डी.एम कार्यालय के पास कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला, कृष्ण धाम कॉलोनी गली नं 1, वार्ड क्र. 5 मुक्तिधाम रोड एवं फुल्की गली में झाडियों की कटाई एवं सफाई कार्य, पहरूआ स्थित आरिफ भाईजान के घर के पीछे सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई एवं डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य कराया गया।
नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 5 कैलवारा रोड ,बस स्टैंड गुप्ता गैस एजेंसी के पास, वार्ड क्र. 9 जैन मंदिर गली, वार्ड क्र. 10 नई बस्ती कुंदन दास गली, वार्ड क्र. 17 गौर मार्ग से साईं मंदिर की नालियों में जमा चारा एवं नालियों की सफाई, वार्ड नं. 21 अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर, वार्ड क्र. 32 जीवन चौधरी एवं राजू गुप्ता जी के घर के सामने, मंगल नगर पुलिया, सिविल लाईन जौहर गली सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।