Type Here to Get Search Results !

बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन के लिए दल गठित, सर्वे शुरू नायब तहसीलदारों को नोडल बनाया


 
श्योपुर,  - कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार चंबल एवं पार्वती नदियों में आई बाढ़ के कारण सीमावर्ती ग्रामों में जलभराव से हुए नुकसान के आंकलन हेतु एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा सर्वे दल गठित किये गये है। 32 गांव के लिए हल्का पटवारी सहित अन्य पटवारियों, आरएईओ तथा पंचायत सचिवों को शामिल करते हुए दलों का गठन किया गया है। कार्य पर निगरानी के लिए नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह एवं श्री भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल के रूप में आरआई श्री श्रीपाल अपोरिया एवं श्री रामप्रसाद बरेलिया सर्वे दल द्वारा रहवासी मकानों एवं फसल क्षति सहित आदि के नुकसान के संबंध में निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी प्रदान की जायेगी। सर्वे दलों को सात दिवस में सर्वे रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिये गये है।
जारी आदेश के अनुसार ग्राम बगदिया के लिए पटवारी श्री रामजीलाल सगर मो.न. 9926890475, बगदरी के लिए श्री लक्ष्मण शर्मा मो.न. 887185805, खिरखिरी एवं बिलौनी के लिए श्री मनोहर रावत मो.न. 7898282555, सेवापुर, सिरसौद, टोगनी के लिए श्रीमती प्रीति रावत मो.न. 7389742676, जैनी के लिए श्री रामवरन सिंह यादव मो.न. 9300522205, फतेहपुर के लिए श्रीमती साधना तोमर मो.न. 9329332754, आवनी, ज्वासा के लिए श्री अमरेस मीणा मो.न. 9806567506, उचाखेडा, बिचपुरी, तलावदा के लिए श्री पंकज त्यागी मो.न. 7828434168, सामरसा, दांतरदा कलां के लिए श्री मोहन सिंह दौनेरिया मो.न. 6260624871, धीरोली, माकडोद के लिए श्री प्रदीप आदिवासी मो.न. 7489476582, जलालपुरा झोपडी के लिए श्री राजेन्द्र कुशवाह मो.न. 9926299908, अडवाड, सूडी के लिए श्री मनमोहन मीणा मो.न. 9691151710, छीताखेडली, माखनाखेडली, ज्वाड कीरपुरा के लिए श्री अशोक बिसारिया मो.न. 8719045224, दलारना कलां, ईचनाखेडली के लिए श्री पंकज शर्मा मो.न. 8435089833, लहचौडा, अडूसा, साडा का पाडा, मुदालापाडा के लिए श्री सोनू ओझा मो.न. 8878266365 तथा बनवाडा के लिए श्रीमती रचना सोंलकी मो.न. 7049701211 को दल में शामिल किया गया है। यह सभी हल्का पटवारी है, इसके अलावा हल्का पटवारी के साथ प्रत्येक गांव के लिए एक-एक अन्य पटवारी को भी सहायता के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही संबंधित ग्राम के कृषि विस्तार अधिकारी तथा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक भी दल में शामिल किये गये है।  




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.