अगली खबर का रुख करते हैं जहां आज राजधानी के जंबूरी मैदान में लाखों की संख्या में करणी सेना के पहुंचने का अनुमान है अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कई दिनों से करणी सेना जन आंदोलन कर रही है प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह का कहना है कि सरकार आरक्षण को लेकर गंभीर नहीं है हमारे बच्चे अच्छे परसेंट लाने के बाद भी सरकारी नौकरियों से वंचित है वहीं अन्य समाज के बच्चे कम परसेंट लाने पर भी अच्छी सरकारी नौकरी पा रहे हैं सरकार को इस भेदभाव को मिटाना होगा और हमारे बच्चों का हक देना होगा तभी यह आंदोलन रुकेगा । बालाघाट सिवनी जबलपुर हरदा खंडवा बेतूल सीहोर रायसेन होशंगाबाद जिले के करणी सेना के सैकड़ों सदस्यों ने मंडीदीप की अजय पाल धर्मशाला में रात विश्राम किया जहां पर मंडीदीप पाल समाज के अध्यक्ष उमेश पाल रघुनाथ पाल अशोक पाल लीला किशन पाल हरिओम पाल ने भोजन और रुकने की व्यवस्था की