Type Here to Get Search Results !

पुलिस आबकारी की मदद से बिक रही अवैध शराब सांगा खेड़ा खुर्द गांव के ग्रामवासी परेशान

 ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द में अवैध शराब कारोबारियों से महिलाएं छात्र-छात्राएं ग्रामीण परेशान प्रशासन मौन है




माखन नगर में प्रत्येक गांव में देखा जा रहा है अवैध शराब का गोरख धंधा फल फूल रहा है शराब ठेकेदार के गांव गांव मैं एजेंट के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री हो रही है इस अवैध शराब की चपेट में आकर युवा वर्ग ग्रामीण बर्बादी की कगार पर है मगर इस सबसे प्रशासन को कोई लेना-देना नजर नहीं आता है यह धंधा अब और जमकर फल फूल रहा है चाहे जितनी भी शिकायत कर लो कुछ नहीं होने वाला है ऐसा ही मामला ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द का आया है यहां के ग्रामीण दिनेश राजपूत सुप्रिया सिंह राजपूत कमल राजपूत ने बताया हमारे ग्राम के रिंकू राजपूत राजेश राजपूत मनीष केवट कमलेश मुन्ना मेरा द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है इनकी नामजद शिकायत संबंधित विभाग को दी गई है मगर किसी प्रकार की कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की गई है जिससे नगर शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं सांगा खेड़ा खुर्द में नर्मदा तट होने के कारण परिक्रमा वासियों का रोज आना जाना रहता है ग्रामीण महिलाएं स्नान के लिए जाती हैं मगर इन शराब व्यवसायियों के कारण निकलना दूभर हो गया है शराब कारोबारियों के खिलाफ अब राजपूत समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है शीघ्र ही अगर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण मिलकर ग्राम में मोर्चा निकालेंगे उल्लेखनीय है यह सांगा खेड़ा की समस्या नहीं अपितु माखन नगर के प्रत्येक ग्राम में यही समस्या व्याप्त है ग्रामीणों ने प्रशासन से अति शीघ्र कार्यवाही की मांग कर नामजद शराब कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है दिनेश राजपूत कहते हैं हम कई महीनों से लगातार प्रशासन को शिकायत कर रहे हैं मगर कार्रवाई सिर्फ नाम मात्र के लिए होती है दूसरे दिन से फिर कारोबार शुरू हो जाता है इस अवैध शराब ने हमारे गांव का माहौल खराब कर दिया है हाई स्कूल के सामने घरों में अवैध शराब बेची जा रही है अध्ययनरत छात्र-छात्राएं निरंतर परेशान हैं मगर आपकारी विभाग अभी तक कुंभकरण की नींद से नहीं जागा है हाथ पर हाथ धरे बैठा है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.