Type Here to Get Search Results !

Ads

सतलापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार


 औद्योगिक नगरी में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं इसका अंदाजा एस के एस कंपनी में हुई चोरी से लगाया जा सकता है जहां शनिवार की रात में 2 चोरों ने बड़ी आसानी से कंपनी के ऑफिस में रखें 178000 रुपए चुराकर आसानी से भाग गए यह पूरा वाक्या कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया । सुबह जब कंपनी आए कर्मचारियों ने ऑफिस का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए फरियादी जीतू गुप्ता निवासी भोपाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की उनकी कंपनी के ऑफिस की दराज से अज्ञात चोरों द्वारा ₹178000 चुरा लिए गए हैं । पुलिस ने विवेचना करते हुए कंपनी के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला पुलिस ने शक के आधार पर अंकित मालवीय एवं शनि मालवीय को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया । दोनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात में एसकेएस कंपनी के ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर दराज में रखे ₹178000 उन्होंने ही चुराए है गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के महज 24 घंटे के अंदर चोरी गए पैसों को बरामद किया । आपको बता दें कि अंकित और शनि को  सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने वारदात के 2 दिन पहले ही थाने बुलाकर समझाइश दी थी की तुम्हारी उम्र अभी बहुत कम है यह चोरी करना छोड़ दो और एक अच्छे इंसान बनो । मगर थाना प्रभारी जी के प्रवचनों को इन्होंने इस कान से सुना और उस कान से निकाल दिया और मौका मिलते ही एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया । अंकित और शनि के खिलाफ आसपास के जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं ऐसे में इन शातिर चोरों का पकड़ा जाना नगर के लिए एक अच्छी खबर है । थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी सहायक उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर सहायक उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह प्रधान आरक्षक राजेश धाकड़ प्रधान आरक्षक राजेंद्र दायमा प्रधान आरक्षक अजय सिंह प्रधान आरक्षक नूर अहमद आरक्षक सुनील लोधी आरक्षक अशोक शिवहरे एवं साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व प्रधान आरक्षक मुन्ना मशराम जयदेव आशीष कि सहारनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.