Type Here to Get Search Results !

नगर पालिका मुख्य अधिकारी सुधीर उपाध्याय आए ऐक्शन में कचरा फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

औद्योगिक नगरी की नगर पालिका इन दिनों होटल संचालकों द्वारा कचरा फेंकने को लेकर काफी परेशान है सफाई कर्मी सुबह से लेकर शाम तक नगर को चार चोगन्थ करने में लगे रहते हैं मगर नगर में चाय नाश्ते की होटल वाले अपने बाहर कचरा फेंकते हैं जिससे गंदगी होती है । कई दिनों से नगरपालिका इन होटल वालों को समझाइश दे रही है की आप अपनी होटल के बाहर डस्टबिन रखें और कचरा उसी में डालें मगर यह होटल संचालक नगर पालिका की बातें इस कान से सुनते हैं और दूसरे कान से निकाल देते हैं । यह बात नगर पालिका मुख्य अधिकारी सुधीर उपाध्याय को पता चली तो वह स्वयं होटल संचालकों को समझाने के लिए मैदान में उतर गए और कड़े लहजे में कहा कि अगर अपने अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं रखी तो आप पर  कार्रवाई होगी । अब देखने वाली बात होगी कि क्या नगरपालिका मुख्य अधिकारी इन होटल संचालकों पर जुर्माना लगाएंगे या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी मगर नगर में ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जो सीएमओ सर नजरअंदाज कर रहे हैं जिसमें मुख्य समस्या है गोवंशो की जो सैकड़ों की संख्या में नगर की गलियों में घूम रहे हैं और आए दिन बच्चों बुजुर्ग और महिलाओं पर हमला कर रहे हैं । दूसरी बड़ी समस्या जो नगर में नासूर बनकर सामने आ रही है वह है अतिक्रमण नगर में जहां देखो वहां सिर्फ अतिक्रमण और सिर्फ अतिक्रमण दिखाई देता है रास्तों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.