थाना अयोध्यानगर पुलिस ने गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर शोरूम में हुई बड़ी चोरी की वारदात का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 12 लाख रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं नगदी बरामद की है।
घटना का विवरण
24–25 नवंबर 2025 की रात अयोध्या बायपास स्थित गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर
-
60–70 हजार रुपये नकद
-
एटीएम कार्ड
-
सैमसंग, वेस्टल व अन्य ब्रांड की LED टीवी
-
महंगे मोबाइल फोन
-
एयरबड्स, वाटर हीटर, मिक्सर ग्राइंडर, वाटर प्यूरीफायर
-
अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान
चोरी कर लिया था। चोरी के दौरान शोरूम में तोड़फोड़ भी की गई। इस पर थाना अयोध्यानगर में अपराध क्रमांक 507/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।
ऐसे पहुंची पुलिस अपराधियों तक
बैंक एटीएम के पास लगे CCTV फुटेज से पुलिस को पहला सुराग मिला।
फिर संदिग्ध दीपक यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथी तरुण उर्फ महेंद्र मीना के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया।
दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने तरुण को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये का पूरा चोरी का माल बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. दीपक यादव (19 वर्ष)
-
पता: एम.नं.127, बी-सेक्टर, अयोध्या नगर, भोपाल
-
स्थाई पता: ग्राम इमलिया, जिला शिवपुरी
-
शिक्षा: 10वीं
-
व्यवसाय: सिक्योरिटी गार्ड
-
आपराधिक रिकॉर्ड:
-
181/24 – धारा 331(3), 306 बीएनएस (थाना चूनाभट्टी)
-
507/25 – धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस (थाना अयोध्यानगर)
-
2. तरुण उर्फ महेंद्र मीना (19 वर्ष)
-
पता: ग्राम देहरी, जिला सीहोर
-
वर्तमान पता: दामखेड़ा, थाना छोला मंदिर
-
शिक्षा: 5वीं
-
व्यवसाय: ड्राइविंग
-
आपराधिक रिकॉर्ड:
-
507/25 – धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस (थाना अयोध्यानगर)
-
दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के सीहोर और शिवपुरी के रहने वाले हैं। भोपाल में रहने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और इन्होंने चोरी करने के लिए टीम बनाई। दीपक पहले भी चोरी–नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री विवेक सिंह के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर श्री मनीष भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से शोरूम में चोरी किया गया पूरा इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं नगदी बरामद कर ली है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि सुदील देशमुख, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रूपेश सिंह जादौन, प्रआर 2638 सुदीप राजपूत, प्रआर 316 भागवत, आर 3040 अजय, आर 3514 राजेश अन्नोटिया, आर 1055 प्रदीप दामले, आर 3457 भूपेंद्र उईके तथा मआर 3837 पल्लवी शर्मा (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अयोध्यानगर थाना पुलिस की इस सफलता से शहर में बढ़ रही नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण में बड़ा योगदान मिला है।

