भोपाल, 18 नवम्बर 2025।
भोपाल नगर निगम द्वारा मानस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जलस्त्रोतों के संरक्षण, स्वच्छता अभियान और सामुदायिक सहभागिता में निरंतर कार्यरत स्वयंसेवी समूहों, स्वच्छता एंबेसेडर्स तथा स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया।
मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने नागरिकों और नगर निगम की संयुक्त भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि—
“भोपाल के नागरिक बढ़-चढ़कर स्वच्छता के प्रयासों में शामिल हो रहे हैं। सभी मिलकर शहर को और आगे ले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का लक्ष्य है कि शहर सुव्यवस्थित हो, प्रदेश स्वर्णिम बने और देश शक्तिशाली बने।”
कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय और विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे।
सकारात्मक सोच टीम की पहल पर प्रतिक्रिया: हर वार्ड में बनेगा बर्तन बैंक
कार्यक्रम के दौरान मंत्री सारंग ने सकारात्मक सोच टीम की पहल की प्रशंसा की और घोषणा की कि भोपाल के हर वार्ड में बर्तन बैंक शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत नरेला और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों से की जाएगी।
विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए सवालों पर मंत्री सारंग का जवाब
चुनाव आयोग पर विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर मंत्री सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—
-
“यदि किसी को चुनाव प्रक्रिया में गलती दिखती है, तो वह चुनाव आयोग में शिकायत करे।”
-
“चुनाव के बाद यदि कोई समस्या है तो कोर्ट जाने का पूरा अधिकार संविधान देता है।”
-
“केवल सुर्खियाँ बनाने और जनता को गुमराह करने के लिए बीच प्रक्रिया में झूठ फैलाना समाधान नहीं है।”
उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को कोई आपत्ति है तो उन्हें सीधे चुनाव आयोग के समक्ष जाना चाहिए।
घुसपैठियों पर सरकार की कार्रवाई को लेकर मंत्री सारंग का बयान
घुसपैठियों के मुद्दे पर मंत्री सारंग ने कहा—
“सरकार की कटिबद्धता है कि देश में घुसपैठिये नहीं रहेंगे। देश के संसाधनों पर भारतीय नागरिकों का अधिकार है। दूसरे देश से आकर हमारे अधिकारों का हनन स्वीकार नहीं होगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, जो “आपत्तिजनक” है।
कांग्रेस के ‘आदिवासी विरोधी’ आरोपों पर पलटवार
कांग्रेस द्वारा भाजपा पर आदिवासी विरोधी होने के आरोपों पर मंत्री सारंग ने कहा—
-
कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा “वोट बैंक” की तरह उपयोग किया।
-
यदि कांग्रेस वास्तव में आदिवासियों का सम्मान करती, तो राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का विरोध नहीं करती।
-
भाजपा हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आदिवासी समुदाय उसके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने की है।

