भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल जिला प्रभारी एवं श्री हिंदू उत्सव समिति (रजि.63) भोपाल के प्रवक्ता बालिस्ता रावत को गुरुवार को सर्व मीना समाज उत्थान संगठन के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। संगठन के वरिष्ठ नेता श्री लीलेंद्र सिंह मारण तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मीणा ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह सर्व मीना समाज उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष श्री भैयालाल रांझी (मीणा) के नेतृत्व में, उनकी पूज्यनीय माताजी की बरसी के अवसर पर नवीबाग करोद, भोपाल में आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन के संस्थापक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री मदनलाल रांझी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में समाज एवं जनहित में निरंतर उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मीणा, वरिष्ठ नेता श्री लीलेंद्र सिंह मारण सहित राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के समापन पर दाल-बाफले एवं मिष्ठान का भोजन प्रसाद स्वरूप आयोजित किया गया। आयोजन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

