Type Here to Get Search Results !

Ads

संविधान दिवस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान — “संविधान की मूल भावना पर आघात, दमित हो रही जनभावनाएं”

भोपाल। संविधान दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए वर्तमान लोकतांत्रिक परिस्थितियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ हो रहा है, जनभावनाओं को दबाया जा रहा है और चुनाव आयोग जैसी लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं, इसके बावजूद लोग खामोश हैं।

सिंघार ने कहा कि भारत का संविधान केवल शासन की रूपरेखा नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जिसकी मूल भावना—समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व—अनेक चुनौतियों के बीच कमजोर होती दिखाई दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक सत्ता का केंद्रीकरण और संस्थाओं की स्वायत्तता में कमी लोकतंत्र की स्वस्थ संरचना को प्रभावित कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज आम नागरिक की आवाज़ धीमी पड़ती जा रही है। आलोचना को असहमति के बजाय विरोध के रूप में देखा जा रहा है। मीडिया की स्वतंत्रता सीमित हो रही है और सोशल मीडिया पर भय का माहौल लोकतांत्रिक चेतना को कमजोर कर रहा है।

चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न

नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र का प्रहरी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उसकी स्वायत्तता को लेकर शंकाएँ बढ़ी हैं।
उनके अनुसार, यदि चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास डगमगाता है, तो पूरी चुनाव प्रक्रिया का नैतिक आधार कमजोर हो जाता है।

सिंघार ने कहा कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता जनता की भागीदारी और सतत् जागरूकता से बनती है। परंतु वर्तमान में बड़ा वर्ग मौन है—जो भय, उदासीनता या असहायता का परिणाम हो सकता है। यह मौन लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, क्योंकि सत्ता की मनमानी को बढ़ावा देता है।

“लोकतंत्र केवल मतदान नहीं, निरंतर संवाद और सवालों से मजबूत होता है”

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र केवल वोट देने से मजबूत नहीं होता, बल्कि जनता की निरंतर सहभागिता, बहस और प्रश्न उठाने के अधिकार से जीवित रहता है।
“जब नागरिक चुप रहते हैं, तो यह मौन धीरे-धीरे लोकतंत्र को केवल औपचारिकता में बदल देता है,” उन्होंने कहा।

सिंघार ने कहा कि लोकतंत्र अनेक संघर्षों की उपज है और इसे जीवित रखने के लिए समाज, मीडिया, न्यायपालिका और जनता को अपनी भूमिकाओं पर पुनर्विचार करना होगा।

संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराने की अपील

उमंग सिंघार ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों—समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व—की रक्षा के लिए एकजुट हों और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएँ।




----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.