राष्ट्रिय राजमार्ग 3.30घंटे जाम,हिन्दूसंगठनों ने आरोपी को फाँसी देने लगाये नारे,वाहनों की लगी लंबी कतारें। पुलिस ने बल पूर्वक खुलवाया जाम।
मासूम को न्याय दिलाने की पुकार पर सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब,
रक्त खौल उठा, आंसू और आक्रोश एक साथ बह निकले।
मंडीदीप।रायसेन जिले के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को भी भारी प्रदर्शन हुआ। दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक मंडीदीप से भोपाल की ओर 14 किमी और औबेदुल्लागंज की ओर 7 किमी लंबा जाम लगा रहा। हजारों वाहन कई घंटों तक वहां फंसे रहे।
प्रदर्शन कारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दोपहर करीब 3 बजे हल्का बल का प्रयोग भी किया। इसके बाद सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने ASP कमलेश कुमार खरपूसे को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा।
इसी मांग और आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। इधर, मंगल बाजार क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद ने भी जाम लगाया। यहां स्कूली बच्चों ने सड़क पर बैठकर न्याय की मांग की। स्थिति संभालने में पुलिस के 50-60 जवान जुटे रहे।
रायसेन जिले के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को भी भारी प्रदर्शन हुआ। दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक मंडीदीप से भोपाल की ओर 14 किमी और औबेदुल्लागंज की ओर 7 किमी लंबा जाम लगा रहा। हजारों वाहन कई घंटों तक वहां फंसे रहे।
प्रदर्शन कारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दोपहर करीब 3 बजे हल्का बल का प्रयोग भी किया। इसके बाद सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने ASP कमलेश कुमार खरपूसे को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा।
इसी मांग और आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। इधर, मंगल बाजार क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद ने भी जाम लगाया। यहां स्कूली बच्चों ने सड़क पर बैठकर न्याय की मांग की। स्थिति संभालने में पुलिस के 50-60 जवान जुटे रहे।
तीसरे दिन भी शहर बंद, कई स्थानों पर प्रदर्शन औबेदुल्लागंज में रविवार को युवा सौरभ मालवीय और साथियों ने दिनभर अनशन किया था। सोमवार को चिकलोद, गौहरगंज, औबेदुल्लागंज, मंडीदीप और रायसेन सहित कई जगह लोग सड़क पर उतरे। सराकिया में भी प्रदर्शन की तैयारी थी, लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद लोग माने।
पुलिस ने भीड़ का हटाने किया हल्का बल प्रयोग दोपहर करीब 3 बजे भीड़ नहीं हटने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। कुछ लोगों को लाठियों से हटाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर सड़क पर बैठ गए। मौके पर फायर ब्रिगेड भी मौजूद रही। ASP, कमलेश कुमार खरपुसे,SDM चंद्रशेखर श्रीवास्तव,तहसीलदार और पांच थानों का पुलिस बल ट्रैफिक बहाल करने में जुटा रहा


