Type Here to Get Search Results !

Ads

युवा कांग्रेस अध्यक्ष यश घनघोरिया ने संभाला पदभार, भाजपा पर लगे वोट चोरी के आरोप

युवा कांग्रेस अध्यक्ष यश घनघोरिया ने संभाला पदभार, भाजपा पर लगे वोट चोरी के आरोप
उदयभानु चिब, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार रहे मौजूद — पदभार ग्रहण के बाद निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव, कई नेता गिरफ्तार





भोपाल, 27 नवंबर 2025।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष यश लखन घनघोरिया ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में विधिवत अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे।

इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, विधायक लखन घनघोरिया, सचिन यादव, आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, सुखदेव पांसे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी सहित युवा कांग्रेस के प्रभारी व सह-प्रभारी भी उपस्थित थे।


उदयभानु चिब का आरोप — “भाजपा वोट चोरी कर रही, 25 लाख महिलाओं को सूची से बाहर किया”

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि देशभर में भाजपा “वोट चोरी” कर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि
“मध्यप्रदेश में 25 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सूची से बाहर कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयुक्त मिलकर मतदाताओं के अधिकारों को कुचल रहे हैं, जिससे राज्यों में कांग्रेस की सरकारें नहीं बन पा रही हैं।


चुनाव आयुक्त भाजपा का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा — जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि
“चुनाव आयुक्त भाजपा एजेंट नहीं बल्कि भाजपा का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है।”
उन्होंने युवा कांग्रेस से प्रत्येक बूथ पर अध्यक्ष और 10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का आह्वान किया।


हर मतदाता के अधिकार की रक्षा कांग्रेस की जिम्मेदारी — उमंग सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस संगठन और विधायक पूरी ताकत से युवा कांग्रेस के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा एसआईआर के माध्यम से काटे जा रहे वोटों पर कड़ी नजर रखनी होगी।


यश घनघोरिया का पहला संबोधन — “अन्यायपूर्ण नीतियों का कड़ा विरोध करेगा युवा कांग्रेस”

पदभार ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में यश लखन घनघोरिया ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।


पदभार के बाद प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज — कई नेता गिरफ्तार

पदभार ग्रहण के तुरंत बाद युवा कांग्रेस ने एसआईआर के विरोध में भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव किया।
पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। अंततः पुलिस ने कई वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया, जिनमें शामिल हैं—

  • उदयभानु चिब

  • शिविसिंह चौहान

  • रूपेश सिंह भदौरिया

  • यश लखन घनघोरिया

  • मितेंद्र दर्शन सिंह यादव

  • हेवरन सिंह कंसाना

  • अभिषेक परमार

  • देवेंद्र सिंह चौहान (दादू)

सभी को बाद में जेल भेजा गया।


कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

अंत में युवा कांग्रेस के निर्वाचित महामंत्री चेतन पाटीदार ने आभार व्यक्त किया, जबकि संचालन उपाध्यक्ष देवेंदरसिंह दादू ने किया।






----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.