Type Here to Get Search Results !

Ads

कोई भी मतदाता ना छुटे - बीएलओ सभी मतदाताओं की मैपिंग सुनिश्चित करें ~ सचिव श्री कुमार


विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा — भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने दिए विभिन्न निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री बिनोद कुमार ने की। बैठक में उन्होंने जिला भोपाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे पुनरीक्षण की विस्तृत प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री कुमार ने बीएलओ से मैदानी स्तर की जानकारी ली और विस्तृत चर्चा कर तय समय में काम पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश यादव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित सभी ईआरओ एवं एईआरओ उपस्थित रहे।

श्री बिनोद कुमार ने प्रत्येक अनुभाग की स्थिति पर चर्चा की और कार्य में आ रही चुनौतियों को समझते हुए अधिकारियों से कठोरता के साथ जिम्मेदारियाँ निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है और समय - सीमा में हुए परिवर्तन के बाद सभी अधिकारियों के पास पर्याप्त अवसर उपलब्ध है—इसलिए अब लापरवाही का कोई स्थान नहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य केवल बी एल ओ का दायित्व नहीं है, बल्कि टीम वर्क के साथ रणनीति बनाकर ईआरओ एवं एईआरओ को फील्ड पर नियमित कैंप लगाकर निगरानी करनी होगी।

सचिव श्री बिनोद कुमार ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी घर-घर सत्यापन, फॉर्म वितरण, संग्रहण और डिजिटलीकरण की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा सुनिश्चित करें कि विशेष गहन पुनरीक्षण निर्धारित समय-सीमा में प्रभावी रूप से पूर्ण हो। इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गति देने और मतदाता सूची के शुद्धिकरण को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित करने का सख्त संदेश दिया गया। सचिव श्री बिनोद कुमार ने निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 150 भोपाल उत्तर,मतदान केंद्र 25 में बीएलओ श्रीमती सलमा हफिज से चर्चा की एवं प्रगति की जानकारी ली। श्री कुमार ने स्वयं मतदाता श्री यशवंत सिंह से चर्चा कर उनकी जानकारी पोर्टल पर सर्च की।

----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.