नर्मदा नदी में ध्वनि प्रदूषण करने वाली एवं बिना लाइसेंस की नाव मालिक पर कार्यवाही की गई- मिश्रीलाल कोहरे
ओंकारेश्वर - ( नि प्र )नर्मदा नदी में दौड़ रही नाव पर नियमों का पालन नहीं किए जाने पर कार्यवाही की गई बिना साइलेंस के नर्मदा में ध्वनि प्रदुर्षण कर रही नाव क्र . 207 का इंजन निकालकर कार्यवाही की गई
खंडवा कलेक्टर एवं पुनासा एसडीएम के निर्देश पर नगर परिषद राजस्व विभाग जल प्रदाय विभाग टीम द्वारा गोमुख घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान घाट पर संचालित एक नाव बिना साइलेंसर के नर्मदा में दौड़ती हुई पाई गई, जिससे ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था। मौके पर नाव क्रमांक 207 का इंजन जब्त किया गया। नाव का मालिक अनिल पिता गोकुल, निवासी वार्ड क्रमांक 7, ब्रह्मपुरी पर कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार कर पूर्ण कार्यवाही की गई निरीक्षण के दौरान नाविक संघ अध्यक्ष सहित सभी नौका चालक उपस्थित रहे।
पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा ने कहा पूर्व में भी नविको को ध्वनि प्रदूषण के साथ लाइव जाकेट व नियम अनुसार नाव का संचालन करने के निर्देश दिए थे उसके बावजूद भी नविको द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है नगर परिषद राजस्व पुलिस संयुक्त कार्यवाही करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करेगी


.jpeg)