ओंकारेश्वर ,मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
सिंहस्थ 2028 के लिए ओंकारेश्वर में प्रस्तावित ममलेश्वर लोक बनने के विरोध में उग्र आंदोलन के राह पर नागरिक चल पड़े हैं। स्थानीय नागरिकों एवं साधु संतों ने रविवार को बैठक लेकर सोमवार से 3 दिन तक ओंकारेश्वर मैं पूर्ण बद का ऐलान किया है।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रविवार को स्थानीय नागरिकों से चर्चा करने की बात कही थी लेकिन सांसद उपस्थित नहीं होने की दिशा में नागरिकों ने बद का आह्वान किया है।
सिंहस्थ को लेकर ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ममलेश्वर लोक बनाने की जद में कई दुकान ,आश्रम और मकान आ रहे हैं ममलेश्वर लोग बनने से ज्यादा ब्रह्मपुरी क्षेत्र प्रवाहित हो रहा है लोगों की मांग है कि ममलेश्वर लोग दूसरी जगह बनाया जाए।
शनिवार शाम को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के अध्यक्षता में स्थानीय नागरिकों एवं प्रशासन के साथ बैठक हुई थी प्रशासन ने साफ कहना था कि सरकार की योजना है स्थान परिवर्तन करना संभव नहीं। इसके बाद नागरिकों में भाई एवं आक्रोश व्याप्त हो गया रविवार को संसद में फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं सीएम के साथ चलकर बात करूंगा लेकिन हां संतुष्ट नागरिकों ने मना कर दिया।
क्योंकि स्थानीय विधायक नारायण पटेल ने भी सीएम के पास जाकर लोगों की मांग रखी थी लेकिन स्थान परिवर्तन होना संभव नहीं है
कांग्रेस भी प्रभावितों के समर्थन में आई ममलेश्वर लोक के प्रभावितों के समर्थन में कांग्रेस भी आई है कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम पाल ने कहा कि ममलेश्वर लोक बनाने से पहले स्थानीय जनता को विश्वास में लेना था उन्हें बताना था कि इससे कितना फायदा होगा किसके मकान टूटेंगे किसका पुनर्वास होगा। वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने भी ऊंचे हाथ खड़े कर दिए हैं। जनप्रतिनिधियों को चाहिए की जनता के साथ खड़े होकर सरकार से लड़ना चाहिए ना की सरकार के साथ खड़े होकर जनता के खिलाफ खड़े होना। उत्तम पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ ओंकारेश्वर के प्रभावितों के साथ खड़ी है। यदि एक तरफा निर्णय लिया गया तो कांग्रेस पूरर्जोर विरोध करेगी।
-----------------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483

.png)