Type Here to Get Search Results !

Ads

SIR प्रक्रिया, खाद संकट और भाजपा नेताओं की अमर्यादित भाषा पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी


भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए SIR प्रक्रिया, खाद संकट और भाजपा नेताओं की अमर्यादित भाषा को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावी प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार है और मताधिकार की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस का फोकस

पटवारी ने बताया कि पार्टी ने SIR प्रक्रिया को लेकर बूथ स्तर तक व्यापक तैयारी की है।
उन्होंने कहा कि—

  • “कांग्रेस पार्टी ने नैरेटिव से लेकर संगठन तक एक मज़बूत तंत्र तैयार किया है।”

  • “प्रदेश के सभी बूथों पर 100% BLA नियुक्त कर दिए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग के लिए ज़िला स्तर पर सुदृढ़ व्यवस्था बनाई गई है।”

  • “100 से अधिक सीटों पर BLA-2 का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और अगले 4–5 दिनों में 100% प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करती है, इसलिए कांग्रेस को अधिक सजग रहना पड़ रहा है। “हमने पूरे प्रदेश को 1047 ब्लॉकों में बांटा है और हर ब्लॉक में वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई है,” उन्होंने कहा।

खाद संकट पर भाजपा सरकार पर हमला

प्रदेश में खाद संकट को लेकर पटवारी ने भाजपा सरकार पर “झूठ बोलने और दिखावा करने” का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि—

  • “जिस दिन भाजपा नेता कहते हैं कि खाद की कमी नहीं है, उसी दिन उनके जिले के किसान लाठियाँ खाकर जेल जाते हैं।”

  • “मुख्यमंत्री की घर-घर खाद डिलीवरी की घोषणा तभी सार्थक है, जब खाद उपलब्ध हो। किसान को खाद चाहिए, न कि फोटो और प्रचार।”

भाजपा नेताओं की भाषा पर कड़ा प्रहार

पटवारी ने भाजपा नेताओं की कथित अमर्यादित भाषा को लेकर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा—

  • “स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति इंदर सिंह परमार की भाषा उनके संस्कारों का परिचायक है।”

  • “मुख्यमंत्री मोहन यादव कर्मचारियों के लिए जिस तरह के शब्द (‘औकात’ बताना, ‘साले’ कहना) इस्तेमाल करते हैं, वह भाजपा के चरित्र को उजागर करता है।”

फग्गन कुलस्ते के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा—
“लोकतंत्र पर हुए हमलों को छोटी घटनाएं बताना भाजपा की संवेदनहीनता और मानसिकता को दर्शाता है।”

कांग्रेस मताधिकार व लोकतंत्र की रक्षा को प्रतिबद्ध

पटवारी ने अंत में कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य स्पष्ट है—
“हर बूथ, हर ब्लॉक और हर जिले में सजग रहकर प्रत्येक मतदाता के अधिकार, लोकतंत्र, किसानों, युवाओं और कर्मचारियों के सम्मान की रक्षा करना।”







----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.