भोपाल।
जन क्रांति न्याय आंदोलन के तहत 21 दिसंबर को प्रस्तावित ‘हरदा चलो’ कार्यक्रम को लेकर आज भोपाल में करणी सेना परिवार द्वारा भव्य जनसंपर्क यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सेमरा से प्रारंभ होकर चांदबड़, विजय नगर, हिनोतिया संगम टेंट हाउस होते हुए अशोका गार्डन स्थित ठाकुर कैफे पर संपन्न हुई।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान पूर्व समाजसेवी स्व. श्री राजेश्वर सिंह जी परिहार चौराहे पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर करणी सेना परिवार का स्थानीय नागरिकों एवं सर्व समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
यात्रा का उद्देश्य जन क्रांति न्याय आंदोलन को लेकर आमजन को जागरूक करना और 21 दिसंबर को हरदा में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आंदोलन सामाजिक न्याय और जनहित के मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में करणी सेना परिवार द्वारा यात्रा में शामिल सभी सामाजिक बंधुओं एवं सर्व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483














