भोपाल।
सैकेंड स्टॉप स्थित सुलभ शौचालय पर प्रस्तावित नामकरण को लेकर शनिवार को श्री हिन्दू उत्सव समिति (रजि.63) भोपाल एवं संस्कृति बचाओ मंच द्वारा प्रदर्शन किया गया। संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शौचालय परिसर पर पहुंचे, जहां नामकरण से संबंधित फ्लेक्स लगाए जाने की तैयारी थी। इससे पहले ही पुलिस ने स्थल को सुरक्षा दृष्टि से घेराबंदी कर लिया और लगाए जाने वाले फ्लेक्स को हटा दिया।
चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अयोध्या में हाल ही में संपन्न धार्मिक कार्यक्रमों और ऐतिहासिक निर्णयों के बाद किसी भी प्रकार के विवादित नामकरण या गतिविधि को बढ़ावा देना समाज में तनाव का कारण बन सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समूह सोशल मीडिया पर ऐसे कदमों का समर्थन कर रहे हैं, जिनकी जांच की जानी चाहिए। तिवारी ने कहा कि किसी भी निर्माण या स्थल का नामकरण देश की सामूहिक भावना और राष्ट्रीय एकता के अनुरूप होना चाहिए।
देशद्रोह के प्रकरण की मांग का ज्ञापन
संगठन के प्रवक्ता बालिस्ता रावत ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को संबोधित मांग रखी कि सामाजिक सद्भाव के विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाए।
अन्य वक्ताओं की प्रतिक्रियाएँ
भोजपुरी भाषा विकास मंच के प्रदेश प्रवक्ता छोटेलाल गिरी और रामस्वरूप राजपूत सहित अन्य वक्ताओं ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नामकरण या कदम ऐसा नहीं होना चाहिए, जिससे समाज में अनावश्यक तनाव उत्पन्न हो। उन्होंने पुलिस द्वारा फ्लेक्स हटाए जाने की कार्रवाई पर भी टिप्पणी की।
प्रदर्शन में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में हेमंत शर्मा, अमित बैन सहित संगठन के कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। पुलिस बल पूरे समय स्थल पर तैनात रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।


.jpeg)

