मिश्रीलाल कोहरे ओंकारेश्वर |
मध्य प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे ज़मीनी सर्वे में बालवाड़ी क्षेत्र को शामिल न किए जाने और वर्षों से लंबित मद परिवर्तन की समस्या को लेकर ओंकारेश्वर में नागरिकों का आक्रोश सामने आया है। महिला कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि ओंकारेश्वर की लगभग आधी आबादी वाले बालवाड़ी क्षेत्र को छोटे-बड़े झाड़-झंखाड़ का नाम देकर ज़मीनी सर्वे से बाहर रखा गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मद परिवर्तन की प्रक्रिया वर्षों से लंबित होने के कारण मूलभूत सुविधाओं के विकास में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तमपाल सिंह ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के दौरान मद परिवर्तन का वादा किया था, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।
नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद छंदईबाई माहिल्या ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 और 15 में ओंकारेश्वर की बड़ी आबादी निवास करती है, जहां मूलभूत सुविधाओं का लगातार अभाव बना हुआ है। मद परिवर्तन और ज़मीनी सर्वे में बालवाड़ी क्षेत्र को शामिल किए जाने से स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, पार्षद चंपाबाई, सुबाबाई, रोमी चौकसे, देवेन्द्र चौकसे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
इस संबंध में नायब तहसीलदार नरेंद्र मुवेल ने कहा कि बालवाड़ी क्षेत्र के रहवासियों द्वारा ज़मीनी सर्वे में शामिल करने हेतु ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसे शासन स्तर पर भेजकर अवगत कराया जाएगा।


