भोपाल, 02 दिसम्बर
विश्व हिंदू परिषद, मध्य भारत प्रांत के विधि प्रमुख अधिवक्ता देवेंद्र रावत ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर असमय दिवंगत हुए सभी पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने आसरा वृद्धजन सेवा आश्रम और सेवा भारती आनंद धाम में सेव, केला और अमरूद का वितरण किया तथा वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
देवेंद्र रावत ने कहा कि “भोपाल गैस त्रासदी भारत की सबसे भयावह औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है। 2 दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड के कारखाने से MIC गैस रिसाव ने हजारों लोगों की जान ली और लाखों को प्रभावित कर दिया।”
कार्यक्रम के दौरान
श्री हिंदू उत्सव समिति (रजि. 63) भोपाल के प्रवक्ता बालिस्ता रावत ने गैस पीड़ितों को उचित मुआवजा और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की माँग केंद्र और राज्य सरकार से की।
कार्यक्रम में
-
अधिवक्ता के.पी. पाठक (मंडल संयोजक, विधि प्रकोष्ठ)
-
अधिवक्ता अनिल गिरी
-
अधिवक्ता धर्मेंद्र अहिरवार
सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यदि आप चाहें तो मैं इसका वीडियो शॉर्ट/रील स्क्रिप्ट, कैप्शन, या थंबनेल टेक्स्ट भी तैयार कर सकता हूँ।


