Type Here to Get Search Results !

Ads

थाना गोविंदपुरा पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास, एक दर्जन से ज्‍यादा दो पहिया वाहन बरामद

घटना का विस्तृत सार

भोपाल के थाना गोविंदपुरा पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 13 दो-पहिया वाहन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये है। यह कार्रवाई हाल ही में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत की गई, जिसमें सभी जिलों को अपराधियों की गहन जाँच और MAMS प्रणाली के आधार पर उनके मूवमेंट की निगरानी करने को कहा गया था।

MAMS पद्धति क्या है?

  • M – Maintenance (अपराधियों की पृष्ठभूमि व इतिहास का रख-रखाव)

  • A – Associates (सहयोगियों/साथियों की पहचान व निगरानी)

  • M – Movement (आवागमन व गतिविधियों पर नज़र)

  • S – Suspect (संदिग्ध व्यक्तियों की प्रोफाइल व निगरानी)

इसी प्रणाली का उपयोग करते हुए गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर नज़र रखी और एक बड़ी चोरी श्रृंखला का खुलासा किया।


घटना कैसे सामने आई

10.11.2025 को फरियादी ऋतिक जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई है। इस पर अपराध क्रमांक 682/25, धारा 303 (2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम ने सघन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी गई। दस्तावेज़ मांगने पर चालक कोई वैध कागज़ नहीं दिखा सका। इंजन-नंबर और चेसिस-नंबर की जाँच करने पर पता चला कि यह वही बाइक है जो ऋतिक जैन के मामले में चोरी हुई थी।

संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम बसीम खान उर्फ समर खान बताया और वाहन चोरी के कई अन्य मामलों में भी शामिल होने की बात स्वीकार की।


गिरफ्तार आरोपी

  1. बसीम खान उर्फ समर खान, पिता स्व. अयूब खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी सेक्टर सुंदर नगर, अशोका गार्डन, भोपाल

  2. आसिफ अली, पिता शाकिर अली, उम्र 23 वर्ष, निवासी गली नं. 2, लद्दाखपुरा, जहांगीराबाद, भोपाल

  3. सुलेमान खान, पिता मोह. इरफ़ान खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी गली नं. 2, कुम्हारपुरा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद, भोपाल

इन आरोपियों की निशानदेही पर कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।


कार्रवाई में प्रशंसनीय योगदान

थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर तथा उनकी टीम के कई सदस्यों—उनि गजराज जोगवाल, सउनि सचिन बेडरे, प्रआर संतोष मालवीय, दीपक मालवीय, धीरज राठौर, देवेंद्र चौबे, लखन तोमर, मकेश यादव, तथा अन्य पुलिसकर्मियों—ने संयुक्त प्रयास से इस कार्रवाई को सफल बनाया।
साइबर सेल और सिटी सर्विलांस टीम का विशेष सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा।


यदि आप चाहें, मैं इस पाठ को

  • आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति,

  • अख़बार के लिए समाचार लेख,

  • सरल भाषा में छोटा सार,

  • वीडियो न्यूज़ स्क्रिप्ट,

  • सोशल मीडिया पोस्ट
    के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ।



----------------------------------------------------------- ✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️ @पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर। गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज। 🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें 👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट । https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1 📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें । नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें। ✍🏻 (संपादक) मयंक ठाकुर मो.8827276483
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.