*खिलाड़ी उत्कृष्ठ बने और युवा खेल से जुड़े*
*प्री-ईवेन्ट एक्टिविटी 25 दिसम्बर से होगी शुरू ; 31 जनवरी तक होंगी गतिविधियाँ*
भोपाल : 18 दिसम्बर, 2025
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्री-ईवेंट एक्टिविटी 25 दिसम्बर से शुरू होगी और प्रतियोगिता 31 जनवरी 2026 तक पूरी हो जायेगी। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा 6 से 15 जनवरी, जिला स्तर की 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तर की 21 से 25 जनवरी और राज्य स्तर की 28 से 31 जनवरी प्रतियोगिताएं होंगी। मंत्री श्री सारंग टी.टी. नगर खेल स्टेडियम में आयोजित खेल संघों के साथ हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। इन तिथियों के लिये खेल संघों ने अपनी सहमति जाहिर की।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के उन्नयन के लिये काम कर रही है। युवा खेलों से जुड़े इस दिशा में काम किया जा रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ बनाने के लिये खेल संघों और विभाग को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में समन्वय के लिये ऑफिसर भी नियुक्त किये जायेंगे। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा खेल प्रेमी इन गेम्स से जुड़े, इसके लिये ऑपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में उन्हें आमंत्रित करें। नेशनल फेडरेशन को भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने को भी कहा गया।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश हॉकी में नम्बर एक स्थान प्राप्त करे। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। यूथ गेम्स जो खेल जहाँ प्रचलित है वहाँ करवाने का सुझाव दिया गया है। सोशल मीडिया के जरिए यूथ गेम्स का प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया। बताया गया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 27 खेल की प्रतियोगिताएं होंगी। राज्य स्तरीय आयोजन शिवपुरी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और सागर में प्रस्तावित हैं।
विभिन्न खेलों में कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, खो-खो, रस्साकसी, पिटटू, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूड़ो, बैडमिंटन, मल्लखम्ब, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, योगासन, तैराकी, शतरंज, ताईक्वांडो, शूटिंग, क्याकिंग-कैनाइंग, फेंसिंग, राईंग और आर्चरी शामिल हैं।
-----------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483

