संगठन–सत्ता समन्वय के लिए मंत्रियों की नियमित उपस्थिति: उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
KrishnaPandit.comदिसंबर 01, 2025
0
भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल के विचार-विमर्श के बाद संगठन और सत्ता के बेहतर समन्वय के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवस्था लागू की गई है।
देवड़ा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सरकार के सभी मंत्री प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगे, ताकि कार्यकर्ता सीधे अपनी समस्याएँ रख सकें।
उन्होंने कहा कि आज वे स्वयं गौतम टटवाल के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठे, जहाँ मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कई कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। कार्यकर्ताओं की छोटे-बड़े व्यक्तिगत, क्षेत्रीय और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सूचीबद्ध कर शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा। यदि विभिन्न विभागों से जुड़ी कोई समस्या सामने आती है तो उसका फॉलोअप भी किया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं को समय पर जानकारी मिल सके और उनके कार्यों का निराकरण सुनिश्चित हो।
देवड़ा ने इस नई व्यवस्था को सराहनीय और लाभकारी बताया और कहा कि इससे न केवल संवाद बढ़ेगा बल्कि समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया भी तेज होगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल को इस उत्कृष्ट पहल के लिए धन्यवाद दिया।
-----------------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483