कटनी विजयराघवगढ़ तहसील क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ग्राम पंचायत भवन जिजनौड़ी पहुंचे। ग्राम पंचायत में सचिव व ग्राम रोजगार सहायक से आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगों को सुविधा का लाभ मिले, इसके लिए कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15वें वित्त की राशि से ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले कार्याें के संबंध में जानकारी ली। साथ ही कहा कि राशि से गांव की आंगनबाड़ी व स्कूल में जो जरूरत हो, वह कार्य कराएं।
ग्राम पंचायत भवन के बाहर खाली पड़ी भूमि का भी उपयोग करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने भूमि पर पंचायत निधि से फेसिंग कराते हुए गार्डन बनाकर परिसर को सुंदर रूप देने के निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा बाउंड्रीवाल निर्माण कराने के साथ ही मुख्य मार्ग की ओर दुकानें निकालकर पंचायत की आय के साधन बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, एसडीएम महेश मंडलोई, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
