Type Here to Get Search Results !

Ads

राजस्व प्रकरणों के निपटारे में लेटलतीफी पर नाराज हुए कलेक्टर श्री मिश्रा

 


तहसीलदार की एक सीएल काटनेनायब तहसीलदार को शोकॉज जारी करने दिए निर्देश

कलेक्टर ने विजयराघवगढ़ संयुक्त तहसीली परिसर का किया औचक निरीक्षण

कटनी  - बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा विजयराघवगढ़ के संयुक्त तहसीली परिसर के औचक निरीक्षण में पहुंचे और एसडीएमतहसीलदारनायब तहसील कार्यालय के राजस्व संबंधी प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। कई प्रकरणों में बेवजह लेटलतीफी को देखते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने नाराजगी जताई। रोस्टर अनुसार पटवारियों की ग्राम पंचायतों में समय पर उपस्थिति की रिपोर्ट न लेने पर नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल को शोकॉज नोटिस जारी करने और बिना सूचना के देरी से पहुंचने तहसीलदार राजेश कौशिक की एक दिन का आकस्मिक अवकाश काटने के निर्देश दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने सबसे पहले नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया और आवक-जावक कक्ष में पहुंचकर रजिस्टर की जांच कर जानकारी ली। नामांतरण संबंधी प्रकरणों की नस्तियों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रकरणों के निपटारे में देरी के चलते नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कार्यालय की पंजी के संधारण आदि की स्थिति भी उन्होंने देखी।

            तहसीलदार कोर्ट पहुंचकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के साथ ही पटवारी रोस्टर की जानकारी प्राप्त की। बिना कारण के लंबित राजस्व मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

            तहसीलदार कार्यालय के साथ ही कलेक्टर ने एसडीएम कोर्ट पहुंचकर प्रकरणों की स्थिति देखी। जिला स्तर से होने वाले पत्राचार व पंजी संधारण की जानकारी भी उन्होंने ली और आवश्यक निर्देश दिए। परिसर के उप पंजीयक कार्यालय का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने संयुक्त तहसीली परिसर में कर्मचारियों व हितग्राहियों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमेएसडीएम महेश मंडलोईतहसीलदारनायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.