बाढ़ प्रभावित ग्राम से मरीज को रेस्क्यू कर पहुंचाया जिला अस्पताल
Editor DeskAugust 27, 2022
0
रायसेन - कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। राजस्व, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की सहायता की जा रही है तथा भोजन, पेयजल सहित अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में सांची जनपद के बाढ़ प्रभावित ग्राम बरोला बराईखास में हिप डिसप्लेसमेंट के मरीज को इलाज की आवश्यकता होने की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार श्रीमती शिवांगी खरे ने चिकित्सा दल के साथ बरोला बराईखास पहुंचीं। श्रीमती शिवांगी खरे के निर्देशन में चिकित्सा दल द्वारा ग्रामवासी श्री हरि सिंह जाटव का सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया गया तथा इलाज हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां मरीज हरि सिंह का उपचार प्रारंभ किया गया।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है