बुरहानपुर -पुष्य नक्षत्र के अवसर पर पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय मोहम्मदपुरा, बुरहानपुर में स्वर्ण प्राशन का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ.रश्मिरेखा मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मदपुरा चिकित्सालय में कुल 28 बच्चों को तथा शिकारपुरा चिकित्सालय में कुल 123 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ. अभिषेक तिवारी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बुरहानपुर ने मोहम्मदपुरा चिकित्सालय में तथा व्याख्याता, बालरोग, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय डॉ. महेन्द्र गौतम ने शिकारपुरा में 16 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया एवं उन्होंने स्वर्ण प्राशन से होने वाले शारीरीक एवं बौध्दिक विकास के बारे में जानकारी देते हुए पालकों को अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं हेतु आयुर्वेद को अपनाने की सलाह भी दी।
पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन का किया गया आयोजन
August 27, 2022
0
Tags