रायसेन- जिले के युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने हेतु आजीविका मिशन ग्रामीण के
तत्वाधान में रायसेन जिले में एसआईएस सुरक्षा गार्ड की भर्ती की जा रही
है। आजीविका मिशन ग्रामीण के डीपीएम श्री एम राजा ने बताया कि जिले की
जनपद पंचायतों में 22 अगस्त से 25 अगस्त तक भर्ती शिविर आयोजित किए
जाएंगे।
भर्ती हेतु आवेदक को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही ऊंचाई 168
सेंटीमीटर से अधिक, वजन 56 किलो से 90 किलोग्राम, उम्र 21 से 37 वर्ष और
शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। इस भर्ती में चयन होने के
पश्चात 65 वर्ष स्थाई नियुक्ति के साथ पीएफ, ग्रेच्युटी, बोनस, पेंशन,
इंश्योरेंस, ईएसआई, प्रमोशन, बच्चों की पढ़ाई आदि सुविधाएं प्राप्त होती
है। भर्ती शिविर आजीविका मिशन के विकासखंड कार्यालय में की जाएगी।
यह शिविर दिनांक 22 अगस्त को जनपद पंचायत उदयपुरा में, 23 अगस्त को जनपद
पंचायत बाड़ी में, 24 अगस्त को जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में और 25
अगस्त को जनपद पंचायत सांची मे सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित
होगा। इच्छुक युवक, युवतियां निर्धारित तिथि और स्थल पर 10वीं की
मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो और ₹350 (चयन होने पर) लेकर उपस्थित
हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आजीविका मिशन के विकासखंड स्तरीय
कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

