*रायसेन। रायसेन जिले में पिछले 48 घण्टे से लगातार बारिश का दौर जारी। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जन जीवन हुआ प्रभावित।सिलवानी तहसील क्षेत्र की कई नदियों नाले पुलों पर पानी उफान पर चल रहे हैं।
,रायसेन जिले की तहसील सिलवानी के भोड़िया ग्राम के पास नदी के पुल पर 2 फीट पानी हो जाने के बाद भी जान की परवाह ना करते हुए लोगों का लगातार हो रहा आवागमन।सिलवानी से भोडिया बटेरा खेरी सड़क मार्ग पर स्थित नदी के पुल पर अचानक तेज बारिश के कारण उग्र रूप धारण कर लिया और नदी में पुल पर 2 फीट पानी का तेज प्रवाह बहने लगा ।जिसके बीच जान जोखिम में डालकर लोगों का आवागमन देखा गया जो किसी गंभीर अनहोनी को दर्शाता है ।स्थानीय लोगों ने बताया बारिश काल के समय में पुल पर पानी हो जाने से सिलवानी तहसील मुख्यालय पहुंचने में नदी पर बना छोटा पुल लोगों की मुसीबतें बढ़ा देता है।1दर्जन से अधिक गगांवों के लोगों को आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है। साथ ही संबंधित विभाग के द्वारा ऊंचा पुल बनाने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई दी जा रही है। वही सिलवानी स्थित बेगम नदी पुलिया खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है।लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते लोगो के मिली खुशी। लगातार हो रही बारिश से खेती बाड़ी को होगा फायदा।

