मंदसौर - अखिल भारतीय पोरवाल कुटुम सहायक संस्था के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सौरभ रत्नावत ने अपने समर्थकों के साथ आज सुवासरा शामगढ़ मेलखेड़ा खेजडिया बसई क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया निर्वाचन को लेकर मतदाताओं में अपार हर्ष है
कुटुम सहायक संस्था के निर्वाचन में लगभग 6000 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सौरभ रत्नावत की पैनल को विजय बनाकर अध्यक्ष के पद पर बिठाना चाहते हैं इस बार निर्वाचन को लेकर गांव-गांव में उत्सव का माहौल है इतने सालों बाद निर्वाचन में यह पहला अवसर है कि अध्यक्ष पद का उम्मीदवार गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहा है
पोरवाल कुटुम सहायक संस्था के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सौरभ रत्नावत ने गांव-गांव में बसों की व्यवस्था की है जो यह पहला निर्वाचन होगा इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही जगह-जगह पुष्प मालाओं से मतदाताओं द्वारा प्रत्याशी का स्वागत किया जा रहा है
सभी क्षेत्रों में निर्वाचन को लेकर इस बार परिवर्तन की लहर दिख रही है युवा है शिक्षित है और समाज सेवा करने के इनके मन में एक ललक है जिसको देखकर मतदाता भी इस बार परिवर्तन करने का मन बना चुका है लंबे समय से वर्तमान अध्यक्ष पद पर काबिज है जबकि पद छोड़ना नहीं चाहते हैं और जनता इस बार छुड़ाना चाहती हैं
परिवार में मृत्यु के बाद नवीन अध्यक्ष द्वारा ₹100000 की घोषणा की गई है जिसकी सभी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं
सौरभ रत्नावत की पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिन में की जाएगी सभी जने पैनल को विजय बनाएं ताकि अध्यक्ष पद पर सौरभ रत्नावत को निर्वाचित कराया जा सके
दौरा कार्यक्रम में यह लोग रामगोपाल जी घाटिया , प्रेमनारायण जी रत्नावत, राजेन्द्र गुप्ता (मोया वाला), महेन्द्र जी मुजावदिया, जगदीश जी घाटिया, गोविन्द जी मुजावदिया, नरेन्द्र जी उदिया,जगदीश जी डबकरा भावना काकरी

