बालाघाट - मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे का 25 अगस्त को बालाघाट आगमन हो रहा है। आयुष मंत्री श्री कावरे 24 अगस्त को शाम 06 बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से प्रस्थान करेंगें और 25 अगस्त को प्रात: 05 बजे गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से प्रात: 06 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। मंत्री श्री कावरे प्रात: 11.30 बजे बालाघाट से हट्टा के लिए प्रस्थान करेंगें और दोपहर 12 बजे ग्राम हट्टा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगें। शाम 04 बजे वे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के शासकीय छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेंगें। मंत्री श्री कावरे रात्री विश्राम बालाघाट में करने के बाद 26 अगस्त को दोपहर 01 बजे से जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश भटेरे के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें।

