Type Here to Get Search Results !

सीएम हेल्पलाइन पर नहीं होती है सुनवाई 1 महीने बीतने के बाद भी शिकायत का नहीं हुआ कोई निराकरण

प्रदेश 


के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषण में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कहते हैं प्रदेश की जनता को अगर कोई शिकायत है तो वह सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करें । उसकी शिकायत का निराकरण तत्काल होगा मगर लगता है मुख्यमंत्री की बातों का अब असर नहीं रहा है वह हम इसलिए कह रहे हैं कि मंडीदीप नगर पालिका की बंटी तिवारी ने 1 महीने पहले 181 पर शिकायत की थी मगर उसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है उनके मोबाइल पर मैसेज भी आया जिसमें लिखा था कि आपकी शिकायत क्रमांक 20072774 का विभाग द्वारा निराकरण कर दिया गया है । आपको बता दें कि बंटी तिवारी की शिकायत थी नगर में बढ़ते गोवंशो को लेकर नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है । शिकायत का निराकरण तो नहीं हुआ मगर नगर पालिका अधिकारियों की तरफ से शिकायतकर्ता  को कई बार अपनी शिकायत वापस लेने के लिए फोन आया । तो क्या यह समझा जाए कि प्रदेश के मुखिया की बातों का असर अब कम हो गया है एक समय था जब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का तत्काल निराकरण होता था और प्रशासनिक अधिकारियों में खौफ रहता था अपनी नौकरी खोने का । आज मंडीदीप नगर में जहां देखो वहां गोवंशो का झुंड दिखाई देता है बच्चे बुजुर्ग महिलाओं को यह गोवंश रोजाना घायल कर रहे हैं वही घर के बाहर खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों को भी यह गोवंश क्षतिग्रस्त कर रहे हैं । अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रशासन के पास इन गोवंशो के लिए कोई प्लान है या नहीं या फिर ऐसे ही नगर की जनता इन गोवंशो के डर के साए में जीने को मजबूर होगी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.