साजन मैथ्यू आत्महत्या मामले में हुई 2 लोगों पर एफआईआर आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश
क्षेत्र में पिछले महीने सतलापुर निवासी 55 वर्षीय साजन मैथ्यू आत्महत्या मामले में पुलिस ने अजीत गिरी और अजय राउत निवासी भोपाल के खिलाफ साजन मैथ्यू को आत्महत्या करने के लिए उकसाने एवं मानसिक तनाव देने के लिए धारा 306 लगाकर प्रकरण दर्ज किया है । दोनों ही आरोपी अभी फरार है पुलिस इनकी तलाश कर रही है आपको बता दें कि यह दोनों आरोपी साजन मैथ्यू के साथ पीएनजी कंपनी में ठेकेदारी करते थे सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि अजीत गिरी और अजय राउत साजन मैथ्यू को परेशान और उसे मानसिक तनाव देते थे जिस कारण इन लोगों से तंग आकर मैथ्यू ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और एक सोसाइट लेटर छोड़ा जो मलयालम भाषा में लिखा था । हमने उस लेटर की जांच करवाई तो उसमें इन दोनों आरोपियों का नाम लिखा था