Type Here to Get Search Results !

रायसेन में 4000 बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार कलेक्टर बोले आज के विशेष अतिथि यहां उपस्थित बच्चे

 रायसेन में 4000 बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार कलेक्टर बोले आज के विशेष अतिथि यहां उपस्थित बच्चे 










स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म-दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में  जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजित किया जिसमें रायसेन शहर के 4000 से भी ज्यादा बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया वही लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चों ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा धारण कर झांकी सजाई 




 कार्यक्रम का नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन तथा कलेक्टर  अरविंद दुबे द्वारा मां सरस्वती देवी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। 

सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया उसके बाद सभी ने एक साथ सूर्यनमस्कार, प्रार्थना मुद्रा, हस्तउत्सासन, पादहासन, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टाग, नमस्कार भुजंगासन कर सूर्य नमस्कार किया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम भी किया।




आज के विशेष अतिथि यहां उपस्थित सभी बच्चे


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा की सूर्य नमस्कार या प्राणायाम के कितने लाभ है यह बताने की आवश्यकता नहीं है दोनों के बहुत लाभ हैं और सभी को स्वस्थ रहने के लिए करना चाहिए आज के कार्यक्रम के विशेष अतिथि बच्चे हैं जिन्होंने यहां बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आज के कार्यक्रम में भाग लिया।




यह रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में कलेक्टर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमृत मीणा, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया सहित अन्य जिला अधिकारियों,  जमना सेन,ब्रजेश चतुर्वेदी सहित अन्य समाजसेवियों उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.