प्रदेश की सबसे धनी नगर पालिकाओ में शुमार मंडीदीप नगर पालिका पिछले कुछ सालों से कोरोना काल के कारण गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले भव्य कार्यक्रमों को नहीं करवा पा रही थी जिससे नगर में उसकी बहुत आलोचना हो रही थी । स्वतंत्रता दिवस पर इस बार स्कूली छात्र छात्राओं को बटने वाली मिठाई भी नहीं बटवा पाई थी जिससे नगरपालिका की बड़ी आलोचना हुई थी मगर जैसे ही सब कुछ ठीक हुआ तो 74 वें गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय स्कूल के बच्चों एवं नगर के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया । आयोजन इतना जोरदार था कि इसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा कार्यक्रम में पहुंचे । इससे पहले सुबह नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया इसके बाद अध्यक्ष अग्रवाल गणतंत्र दिवस पर नगर में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंची वहां पर अपने भाषण में स्कूली छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया । नगर पालिका द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित रात्रि में भव्य कार्यक्रम की नगर में काफी प्रशंसा हो रही है ।