2 साल पहले बनी डामर रोड को उखाड़कर बना डाली सीसी रोड जनता के पैसे का दुरुपयोग
February 15, 2023
0
मंडीदीप नगर पालिका हमेशा चर्चा में रहती है चाहे भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या कर्मचारियों की लापरवाही या अधिकारियों की तानाशाही मंडीदीप नगर पालिका हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है । ताजा मामला वार्ड नंबर 1 का है जहां करोड़ों की लागत से वार्ड में सीसी रोड का निर्माण हो रहा है नगर पालिका परिषद में इस बार भाजपा की सरकार है नगर में विकास होना लाजमी है और यह बात अच्छी है हम विकास की राह में रोड़ा नहीं बनते। मगर 2 साल पहले ही स्टेशन ब्रिज की सर्विस रोड पर डामर हुआ था और यह रोड एकदम दुरुस्त थी ना ही इस पर गड्ढा था और ना ही किसी को इससे परेशानी थी मगर नगर पालिका ने डामर उखाड़ कर इस पर सीसी रोड बनवा दिया । लाखों रुपए की बर्बादी हुई बस यही बात नगर की फिजाओं में घूम रही है लोगों का कहना है कि एक भाजपा नेता को फायदा पहुंचाने के लिए यह सर्विस रोड उखाड़ा गया है अब सवाल उठता है नगर पालिका मुख्य अधिकारी पर कि उनके होते हुए यह सब कैसे हो गया उन्होंने साइट पर जा कर नहीं देखा कि डामर रोड की क्या स्थिति है । क्या कमीशन के खेल में यह लोग यह भी भूल गए कि यह जनता का पैसा है इसे दुरुपयोग नहीं करना चाहिए मंडीदीप नगर पालिका हमेशा से ही विवाद में रही मगर जिले के बड़े अधिकारी मंडीदीप की ओर रुख नहीं करते हैं तो क्या यह समझा जाए कि प्रशासन पर राजनीति भारी पड़ रही है