मंडीदीप नगर पालिका में जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का एक नया मामला
फ़रवरी 22, 2023
0
कहते हैं अगर आप दूध की रखवाली बिल्ली के हवाले कर दे तो फिर क्या होगा आप समझ ही सकते हैं। यह हम इसलिए कह रहे हैं कि प्रदेश की सबसे धनी नगर पालिकायो में शुमार मंडीदीप नगर पालिका का इतिहास गवाह है कि यहां पर जो भी व्यक्ति इस संस्थान के संपर्क में रहा वह मालामाल हुआ । फिर चाहे वह जनप्रतिनिधि हो या फिर नगरपालिका अधिकारी या कर्मचारी इनका सारा दिमाग सिर्फ भ्रष्टाचार करने में लगा रहता है । ताजा मामला वार्ड नंबर 9 मे बन रही स्वास्थ्य विभाग की 2 बिल्डिंग जिनकी लागत ₹50 लाख है और इसको बनाने का जिम्मा नगर पालिका पर है फिर क्या था जिम्मेदारों को दूध पीने का मौका मिल गया । पुरानी बिल्डिंग तोड़कर उस स्थान पर नया निर्माण होना था जिसमें से पुराना लोहा भी निकला मगर जिम्मेदारों ने बिना किसी को भनक लगे हुए उस लोहे को रात के अंधेरे में बेच दिया । अब सवाल उठता है प्रशासन के बड़े अधिकारियों पर की मंडीदीप नगर पालिका में रोजाना ऐसे कई भ्रष्टाचार हो रहे हैं मगर इन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं होती । तो क्या यह समझा जाए कि राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन के बड़े अधिकारी इस ओर देखना पसंद नहीं करते ।
Tags
