ब्रिटिश पार्क में तीज महोत्सव लहरिया थीम पर मनाया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बहुत बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रजनी सेन, शेरी साहू और सपना धानिया ने किया l कार्यक्रम में महिलाओं ने डांस किया और गेम्स खेले l गेम्स के विनर सपना धानिया, वीना आर्या और कल्पना द्विवेदी रही l कीर्ति मीना हरियाली क्वीन चुनी गई l लकी ड्रा की विनर अनिमा चौरसिया रही l डांस में डॉ प्रियंका, डॉ माही, महिमा, अनामिका, रजनी, शिखा, कीर्ति, कृतिका और सपना के साथ बच्चो ने भी पार्टिसिपेट किया l विजेताओं को पुरस्कार अल्का शुक्ला, प्रतिमा दास और अमीता मिश्रा द्वारा दिया गया l ढोल बाजे के साथ महिलाओं ने बहुत इंजॉय किया।