Type Here to Get Search Results !

Ads

सरदार पटेल का योगदान सदा याद रखा जाएगा-आलोक शर्मा समापन के दौरान सांसद ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा ने गुरूवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भोपाल-सीहोर लोकसभा की यूनिटी मार्च पदयात्रा के समापन अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा सीहोर के शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान (भोपाल नाका) से शुरू हुई। इसके पूर्व सांसद आलोक शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण किया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। पदयात्रा में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीताराम यादव,  भाजपा नेता सन्नी महाजन, राजकुमार गुप्ता, सुदीप प्रजापति सहित कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति शामिल रहे। 

सांसद श्री आलोक शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। उनके इस महान योगदान को देश में सदा याद रखा जाएगा। सांसद शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को देश में विलय कराया। भोपाल रियासत का सरदार पटेल के हस्तक्षेप के बाद ही आजादी के 2 साल बाद भारत में विलय हो सका। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी सरदार पटेल के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पदयात्रा सीहोर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लीसा टॉकीज चौराहे पर सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर युवाओं को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.