Type Here to Get Search Results !

Ads

भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई – 25.5 किलो गांजा, कार और मोबाइल फोन जब्त, तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार


 भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई – 25.5 किलो गांजा, कार और मोबाइल फोन जब्त, तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाकर शहर में तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 25.500 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन तथा एक अल्टो कार (MP04 ZX 8867) जब्त की गई है। जब्त माल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 95 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दर्ज कर लिया है।

कार्रवाई का विवरण

पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देश पर शहर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीसीपी क्राइम श्री अखिल पटेल, एडीसीपी क्राइम श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा एसीपी क्राइम श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी एवं उनकी टीम को सक्रिय किया गया था।

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर RRL पुल, बागसेवनिया क्षेत्र में सफेद अल्टो कार में बैठे तीन संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर जांच की गई। कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी इस मादक पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी (पुलिस के अनुसार)

  1. आकाश यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी झागरिया बिलकिसगंज, जिला सीहोर – पेशा: ड्राइविंग

  2. संजय गिरी, उम्र 23 वर्ष, निवासी ईदगाह हिल्स, थाना कोहेफिजा, भोपाल – पेशा: ड्राइविंग

  3. आकाश ठाकरे, उम्र 26 वर्ष, निवासी सुल्तानाबाद, थाना कमलानगर, भोपाल – पेशा: ड्राइविंग

जब्त सामान

  • 25.500 किलोग्राम गांजा

  • तीन मोबाइल फोन

  • अल्टो कार (MP04 ZX 8867)

  • कुल कीमत लगभग 11.95 लाख रुपये

सराहनीय भूमिका

उक्त सफलता में उनि जसवंत सिंह, प्रआर कुवर बहादुर, प्रआर कुशलपाल, प्रआर कैलाश जाट, आर. देवेन्द्र पालोदिया, आर. बृजमोहन व्यास, आर. जावेद मोहम्मद, आर. पवनेश कुमार, आर. नीलेश वर्मा, आर. जितेन्द्र चंदेल, एवं म.आर. पूजा यादव की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.