भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़
भोपाल। राजधानी के बोट क्लब पर 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स एवं 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गुरुवार को मंत्री विश्वास सारंग ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
देशभर के 23 राज्यों के लगभग 500 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भोपाल पहुंच रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि—
-
“मध्यप्रदेश में इस तरह का आयोजन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
-
“बड़े तालाब में राष्ट्रीय स्तर की वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का होना गर्व का विषय है।”
-
“भोपाल का बड़ा तालाब वॉटर स्पोर्ट्स के लिए बेहद खूबसूरत और उपयोगी डेस्टिनेशन है।”
-
“प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच मिलेगा।”
-
“मध्यप्रदेश वर्तमान में नेशनल रोइंग खेल में नेशनल चैंपियन है।”
5 दिनों तक चलने वाली यह चैंपियनशिप शहर में खेल माहौल को नई ऊर्जा देगी और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए भोपाल की पहचान को और मजबूत करेगी।


