मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गौहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम को एक 23 साल के युवक ने हैवानियत का शिकार बनाया। आरोपी युवक का नाम सलमान बताया जा रहा वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बीएमओ और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी
दिल दहला देने वाली ये वारदात भोपाल संभाग के रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के मां-बाप मजदूरी करते हैं। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। वे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी को यदि जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो, आंदोलन करेंगे।
मासूम को जिला अस्पताल ले गए परिजन, भोपाल किया रेफर
रेप पीड़िता (MP News) मासूम को इलाज के लिए औबेदुल्लागंज शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया है। 108 की सुविधा नहीं मिलने से हिंदू संगठन में बीएमओ और डॉक्टर के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की है। बता दें कि गौहरगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज किए गए हैं।
सकल हिंदू समाज में नाराजगी
दोनों ही मामलों में मुस्लिम समुदाय के युवकों के नाम सामने आने के बाद से ही हिंदू संगठनों में नाराजगी व्याप्त है। वे गौहरगंज थाना प्रभारी को हटाने की मांग भी कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सकल हिंदू समाज सहित हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर न्याय की मांग की। तहसीलदार हेमंत शर्मा, एसडीओपी शीला सुराणा, औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह सहित पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।
जेहादी दरिंदा बचेगा नहीं। गोहरगंज क्षेत्र मे सलमान नाम के जेहादी दरिंदे की शिकार हुई मासूम बच्ची और उसके परिजनों से एम्स भोपाल मे जाकर मिला और परिवार को विश्वास दिलाया की जेहादी दरिंदा सलमान पाताल मे भी छिप जायेगा तो भी उसे ढूंढ़कर फांसी की सजा दिलाई जाएगी। शासन और प्रशासन के बड़े अधिकारियो से भी मेरी बात हुई है। ऑपरेशन के बाद अभी बच्ची की हालत स्थिर है, ऐम्स के डॉक्टर पीड़ित बच्ची की हालत पर लगातार नजर बनाये हुए है। बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।- गणेश मालवीय
-----------------------------------------------------------
✍️दैनिक सूचना अभी तक, नई सोच नया अंदाज✍️
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ दैनिक सूचना अभी तक पर।
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए डाउनलोड करें
👉🏻 दैनिक सूचना अभी तक का एंड्रॉयड ऐप या हमारे
वेब-पोर्टल https://www.soochnaabhitak.in को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
https://www.youtube.com/@soochnaabhitak?sub_confirmation=1
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें । अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में- हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
नोट : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
✍🏻 (संपादक)
मयंक ठाकुर
मो.8827276483